फिरोजाबाद, जुलाई 15 -- विद्युत उपकेंद्र सिविल लाइन दबरई के अंतर्गत गांव दबरई में एक मीटर रीडर के साथ हाथापाई तथा गाली गलौज करने के साथ मोबाइल छीनने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में थाना मटसेना नामजद तहरीर दी है। विद्युत उपकेंद्र दबरई में तैनात मीटर रीडर टिंकू ने बताया कि वह सोमवार को दोपहर दबरई में मीटर चेकिंग कर रहा था तो इस समय कुलदीप नामक युवक ने हाथापाई करते हुए उसका मोबाइल छीन लिया। इसके साथ ही गाली गलौज करते हुए उसने जान से मारने की धमकी दी। उसने इसकी सूचना 112 पुलिस को दे दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच करना शुरू कर दिया है। इस संबंध में अवर अभियंता राहुल अग्रवाल ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...