संवाददाता, मई 27 -- यूपी के प्रयागराज में बिजली विभाग की टीम ने सोमवार को लीडर रोड पर चेकिंग अभियान चलाया तो खलबली मच गई। दुकानों पर कोई कमी नहीं मिली लेकिन घरेलू उपभोक्ता चोरी की बिजली से एसी चलाते हुए पकड़े गए। कुल पांच उपभोक्ताओं के खिलाफ विभाग की ओर से बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसडीओ पावर हाउस राजीव कुमार ने सोमवार को लीडर रोड पर दुकानों और घरों में जांच शुरू कराई। यहां पर उपभोक्ताओं ने अपने घर के अंदर मीटर लगाया था और बाहर स्मार्ट मीटर लगाने को तैयार न थे। बिजली कर्मियों से हुई नोकझोंक के बाद कार्रवाई तेज हुई। एसडीओ ने बताया कि पांच घरों में मीटर बाईपास कर बिजली चोरी पकड़ी गई। यह भी पढ़ें- आधा UP हीट इंडेक्स के डार्क रेड जोन में, नया पैटर्न; कम तापमान में ज्यादा गर्मी दो उपभोक्ताओं ने दुकानों पर बिजली कनेक्शन सही लिया थ...