बागेश्वर, जून 2 -- बागेश्वर। बागेश्वर रेंज में आग की घटनाएं अब बढ़ने लगी है। जिला मुख्यालय से लगे मिहीनिया के जंगल में रविवार की रात से आग लगी हुई है। आग से चीड़ समेत कई पेड़ जल गए हैं। लगातार जल रहे जंगलों के कारण जंगली जानवरों ने आबादी क्षेत्र में रुख शुरू कर दिया है। इस कारण लोगों में दहशत का माहौल बना है। लोगों ने वन विभाग से आग पर काबू पाने की मांग की है। उधर शक्तेश्वर क्षेत्र में भी जंगल धधक रहे हैं। इधर रेंजर एसएस करायत ने बताया कि आग बुझाने के लिए वन कर्मी लगे हैं। जल्द आग पर काबू पा लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...