जामताड़ा, दिसम्बर 26 -- मिहिजाम। जामताड़ा के कायस्थपाड़ा में ज्वेलरी दुकान में हुई लूट और गोलीकांड की घटना अभी सुलझी भी नहीं थी कि अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। मिहिजाम के सबसे व्यस्ततम माने जाने वाले स्टेशन रोड पर बीती रात ज्वेलरी दुकान में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देकर चोर फरार हो गए। लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से आमजन और व्यवसायियों में भय का माहौल है, वहीं पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं। शुक्रवार देर रात मिहिजाम स्टेशन रोड स्थित सिरडी ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों के गिरोह ने दीवार काटकर दुकान में प्रवेश किया। इसके बाद तिजोरी के ताले काटकर उसमें रखे सोने-चांदी के लाखों रुपये मूल्य के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है कि उक्त ज्वेलरी दुकान शिव कुमार प्रसाद की है। सुबह दुकान खोलने पर चोरी की...