रुडकी, दिसम्बर 31 -- झबरेड़ा। एंबीशन पब्लिक स्कूल झबरेड़ा में कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को उनकी योग्यता के अनुसार उपलब्धियां देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। आयोजित कार्यक्रम समारोह में स्टूडेंट ऑफ द ईयर का खिताब सर्वेक्षणी चौधरी, मिस्टर एंबीशन का खिताब ओम यादव, मिस एंबीशन का खिताब मानवी यादव, मिस इवनिंग अंबिका, मिस्टर इवनिंग का खिताब वंश चौधरी तथा प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब अभिषेक कुमार को दिया गया। स्कूल प्रबंध निदेशक विश्वास पवार, स्कूल निदेशक विपुल पवार व सोनम रास, प्रधानाचार्य पूजा सत्संगी तथा स्कूल स्टाफ द्वारा छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...