छपरा, दिसम्बर 22 -- छपरा, हमारे प्रतिनिधि। शहर के भिखारी ठाकुर सभागार में पहली बार आयोजित मिस्टर बिहार बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2025 का खिताब पटना के बब्लू कुमार राय ने अपने नाम किया। वहीं मेन्स फिजिक कैटेगरी में पटना के ही अंकुर राज चैंपियन ऑफ चैंपियन बने, जबकि मास्टर्स कैटेगरी में लखीसराय के इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने जीत हासिल की। महिला बॉडीबिल्डिंग वर्ग का खिताब भी पटना की एक महिला प्रतिभागी को मिला। प्रतियोगिता में राज्य के 38 जिलों से आए 200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। एनबीबीएफए के बैनर तले सारण जिला इकाई द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता दिन के 12 बजे शुरू होकर देर रात 10 बजे तक चली। प्रतियोगिता चार श्रेणियों में आयोजित की गई थी। एनबीबीएफए के महासचिव विजय कुमार ने बताया कि बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में कुल नौ ग्रुप बनाए गए थे। प्रत्येक...