शामली, जून 11 -- क्षेत्र के कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय बनतीखेड़ा मे समर कैंप का समापन बच्चों को मिष्ठान वितरण कर किया गया। मंगलवार को क्षेत्र के गांव बनतीखेड़ा के कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय मे चल रहे 21 मई से 10 जून तक चल रहे समर केम्प के समापन अवसर पर डॉ सीमा वर्मा प्रधानाचार्य कन्या हाई स्कूल बनतीखेड़ा द्वारा कार्यक्रम क़ी अध्यक्षता क़ी गई तथा संचालन प्रधानाध्यापक संसारसिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम क़ी शुरुआत छात्राओं द्वारा गायत्रीमंत्र के उच्चारण से क़ी गई। तत्पश्चात छात्राओं को अनेक खेलो तथा योग के बारे में मुख्य अतिथि आकांक्षा सहायक अध्यापक कन्या हाई स्कूल बनतीखेड़ा व प्रधानाध्यापक उपेंद्र कुमार द्वारा मौजूद छात्राओं को मिष्ठान वितरित किया गया। समर कैंप के आखिरी दिन छात्राओं द्वारा खूब मस्ती क़ी गई। इस दौरान करीब आधा दर्जन अभिभावकों के...