जामताड़ा, जनवरी 9 -- मिश्रित खेती कर बागवानी को बनाएं आय वृद्धि का साधन : डीडीसी कुंडहित,प्रतिनिधि। शुक्रवार को जामताड़ा के उप विकास आयुक्त ने कुंडहित प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान डीडीसी निरंजन कुमार ने पीएम आवास योजना को लेकर कराए गए सर्वे के हुए सत्यापन का पुनः सत्यापन किया। कुंडहित दौरे पर डीडीसी ने प्रखंड के बरमसिया, लौहाट और नगरी गांव का दौरा किया और सर्वे में चयनित हुए परिवारों का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान उन्होंने बरमसिया में आम बागवानी के लाभुको द्वारा की गई फूलों एवं सब्जियों की खेती का निरीक्षण किया और लाभुकों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि मिश्रित खेती कर आम बागवानी को आय वृद्धि का साधन बनाया जा सकता है। उन्होंने बरमसिया के किसानों की सराहना की खासकर फूलों की खेती को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया। मौके पर प्रखंड विका...