मेरठ, दिसम्बर 31 -- मवाना। मवाना रोड स्थित महालक्ष्मी डिग्री कॉलेज में मंगलवार को एम राइज व शाइन वार्षिक कार्यक्रम उत्साहपूर्ण संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शिक्षा, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, प्रतिभा सम्मान और राष्ट्रप्रेम का अद्भुत समन्वय देखने को मिला। मुख्य अतिथि डीएन कॉलेज मेरठ के प्रो. हिमांशु अग्रवाल रहे। विशिष्ट अतिथि न्यायाधीश जनपद बिजनौर सुंदर लाल और एसआई थाना इंचौली अनुराग यादव रहे। अध्यक्षता कॉलेज चेयरमैन डॉ. प्रवीण मित्तल ने की। मंच पर कॉलेज सेकेट्री सारिका मित्तल, कॉलेज निदेशक डॉ. मोहित यादव, कॉलेज रजिस्ट्रार पवन शर्मा, अकादमिक डीन डॉ. राशिद, संदीप कुमार सहित अन्य महाविद्यालयों के प्राचार्य, विभागाध्यक्ष एवं शिक्षक उपस्थित रहे। बीए प्रथम वर्ष की छात्रा प्राची ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। अभिषेक ग्रुप द्वारा प्रस्तुत वेलकम सांग ने ...