बिजनौर, सितम्बर 28 -- क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जलीलपुर में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में छात्राओ ने भाग लिया। चांदपुर महिला थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पा देवी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जलीलपुर में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी छात्रा या महिलाओ को कोई परेशानी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपातकाल में 112 नंबर कॉल करें पुलिस हमेशा आपके साथ है और महिलाओं का सम्मान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने साइबर अपराधों और महिला सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर भी जागरूकता फैलाने पर जोर दिया है। बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी गई। इस मौके पर महिला आरक्षी सहित विद्यालय के स्टाफ मौजूद रहा। उधर भगवंत पब्लिक स्कूल में भी मिशन श...