मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 3 -- मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत एसपी क्राइम इन्दु सिद्धार्थ ने पुलिस टीम के साथ बुढाना मोड पर स्थित चिंल्ड्रस इंटर कालेज में छात्र छात्राओं को जागरुक किया। मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के अन्तर्गत एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में एसपी क्राइम एवं नोडल अधिकारी मिशन शक्ति इन्दु सिद्धार्थ द्वारा मिशन शक्ति टीम के साथ थानाक्षेत्र कोतवाली अर्न्तगत चिंल्ड्रस इण्टर कॉलेज, बुढ़ाना मोड में छात्र व छात्राओं को मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अर्न्तगत जागरुक किया गया। अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं व बालिकाओं के लिए समर्पित विभिन्न सेवाओं व हेल्पलाईन नम्बरों ट्वीटर सेवा, डॉयल-112, हेल्प लाइन-181, वुमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन-1098, सी0एम0 हेल्पलाइन-1076, वन स्टॉप सेन्टर-181, स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन-1...