मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 27 -- मिशन शक्ति फेस-5 के तहत महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार से शुरू हुए चार दिवसीय वूमेन T20 क्रिकेट लीग मैच का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने महिला खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। गांव भैसी स्थित अहलावत क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हुए टूर्नामेंट में कुल चार टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। उद्घाटन मैच बिग बेशर और रनवे ब्लेसर टीमों के बीच खेला जा रहा है। मैदान पर खिलाड़ियों का जोश और दर्शकों का उत्साह देखने लायक रहा।मिशन शक्ति फेस-5 के अंतर्गत यह महिला T20 क्रिकेट लीग एक नई पहल है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिला खिलाड़ियों को खेल के माध्यम से आगे बढ़ने का अवसर देना है। आयोजकों ने बताया कि इ...