बिजनौर, अक्टूबर 3 -- मिशन शक्ति अभियान के अंर्तगत गांव चगीपुर के साईं इंटर कॉलेज में महिला जागरूकता के लिए महिला पुलिस कर्मियों की टीम द्वारा छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। शुक्रवार को गांव चांगीपुर के साइँ इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति अभियान पांच के अंतर्गत थाने की मिशन शक्ति टीम की महिला उपनिरीक्षक वर्षा यादव की अगुआई में टीम ने स्कूली छात्राओ को बेड टच व गुड टच में अंतर व बचाव, महिला हेल्प लाइन नंबर 181, वूमेन पावर लाइन नंबर1090 आपातकालीन नंबर 112, स्वास्थ्य सेवा नंबर 102, एंबुलेंस नंबर 108, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 व मिशन शक्ति योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए छात्राओं को गुड टच व बेड टच में अंतर व बचाव के टिप्स दिए। उन्होंने छात्राओं यौवनजनित संक्रमण आदि की जानकारी भी दी। वर्षा यादव ने ...