शामली, दिसम्बर 28 -- ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं एवं युवतियों की सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर मिशन शक्ति टीम द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान टीम ने गांव में उपस्थित महिलाओं व युवतियों को महिला सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। शनिवार को थाना बाबरी क़ी मिशन शक्ति टीम द्वारा क्षेत्र के गांव हिरणवाडा में पहुंचकर मौजूद महिलाओ व युवतियों को जागरूक करते हुए मिशन शक्ति टीम क़ी सदस्य महिला पुलिस कर्मी सोनिया चौधरी ने महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे 112, 1090, 181, 1076 आदि की उपयोगिता बताते हुए कहा कि किसी भी आपात स्थिति, छेड़छाड़, घरेलू हिंसा या उत्पीड़न की घटना में तुरंत इन नंबरों पर संपर्क कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। इसके साथ ही साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए क...