बस्ती, अक्टूबर 3 -- बस्ती, निज संवाददाता। रुधौली थाने पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में क्षेत्र के 10 स्कूलों के कक्षा 9-12 तक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। 12 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने मेडल, प्रशस्ति-पत्र, विज्ञान व गणित की जेईई एडवांस की पुस्तकें और पेन देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर करिश्मा कसौधन नवोदय विद्यालय रुधौली, सुषमा पांडेय द्वितीय, सृष्टि शर्मा तृतीय प्रैक्सिस विद्यापीठ, आराधना यादव चतुर्थ, मुस्कान पांडेय पंचम टिकरी, हिमांशी पांडेय छठवां स्थान, बीआरसी एकेडमी रुधौली, उन्नति शुक्ला सातवां, सुप्रिया वर्मा आठवां, खुशी चौधरी नौवां, नित्य मिश्रा 10वां प्रेक्सिस विद्यापीठ, शास्वत शर्मा 11वां स्थान प्रैक्सिस विद्यापीठ, शिवम चतुर्वेदी 12वां स्थान जवाहर नवोदय विद्यालय रहा। इस दौरान...