लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 1 -- थाना मैलानी क्षेत्र के ग्राम सुआबोझ कॉलोनी में मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान कच्ची शराब बनाने व बेचने के अपराध में लिप्त महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने आश्वासन दिया कि अब वे शराब का कारोबार छोड़कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं को अपनाएंगी। महिलाओं ने बताया कि वे आगे से बीसी सखी, खेती-बाड़ी, सब्जी का व्यवसाय, सिलाई कार्य जैसे आजीविका के साधनों से अपने परिवार का भरण-पोषण करेंगी। अभियान के दौरान उन्हें सरकार की कई योजनाओं की जानकारी भी दी गई, जिनमें कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना शामिल हैं। इसके अलावा विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों-1090, 112, 181, 1098, 1076, 102, 10...