संभल, अक्टूबर 12 -- मिशन शक्ति फेज 5.0 के एंटी रोमियो अभियान के तहत शनिवार को कैला देवी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में क्षेत्र में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली बाबारतनगिरी आदर्श इंटर कॉलेज, मां कैला देवी हायर सेकेंडरी स्कूल तथा डीपी यादव भरत सिंह स्कूल के संयुक्त सहयोग से निकाली गई। मिशन शक्ति फेज़ 5.0 के तहत निकाली गई यह रैली कैला देवी क्षेत्र में महिला सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की एक प्रभावशाली पहल साबित हुई। इससे न केवल छात्र-छात्राओं में सुरक्षा की समझ बढ़ी, बल्कि समाज को भी यह संदेश मिला कि महिला सशक्तिकरण ही विकसित भारत की पहचान है। रैली में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और पुलिस अधिकारियों ने मिलकर समाज में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। प्रभारी आंचल सिद्धू ने कह...