संभल, सितम्बर 23 -- थाना क्षेत्र के गांव भुलाबई के पीएम श्री विद्यालय में मंगलवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत कक्षा 7 की छात्रा इंदू को एक दिन के लिए प्रधानाध्यापक नियुक्त किया गया। इंदू ने विद्यालय के प्रांगण, कक्षाओं और शैक्षणिक गतिविधियों का निरीक्षण किया और स्कूल संचालन की जानकारी प्राप्त की। यह कार्यक्रम 9 दिनों तक लगातार आयोजित किया जाएगा, जिसमें अन्य छात्र-छात्राओं को भी एक दिन के लिए प्रधानाध्यापक बनाकर विद्यालय के कार्यों की जानकारी दी जाएगी और उन्हें जिम्मेदारी का अनुभव कराया जाएगा। इस दौरान समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। मिशन शक्ति के इस पहल का उद्देश्य बच्चों में नेतृत्व क्षमता विकसित करना और उन्हें विद्यालय प्रबंधन की जानकारी देना है।

हिंदी हिन्दुस्...