बाराबंकी, अक्टूबर 4 -- बाराबंकी। जिला जज प्रतिमा श्रीवास्तव के निर्देशन में मिशन शक्ति के अन्तर्गत राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोरी में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अतिरिक्त राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोरी की प्रभारी सहायक अधीक्षिक मधु तिवारी समेत कई लोग शमिल हुए। इस मौके पर श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह के द्वारा बताया गया कि मिशन शक्ति के अंतर्गत प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग, गृह, सहित 28 विभागों तथा समाज-सेवी संस्थायें तथा शैक्षणिक संस्थानों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। मिशन शक्ति का उद्देश्य जीवन-चक्र के आधार पर महिलाओं को प्रभावित करने वाले मुद्दों का समाधान करके तथा अभिसरण और नागरिक-स्वामित्व के माध्यम से उन्हें राष्ट्र-निर्माण में समान भागीदार बनाकर महिला-नेतृत्व वा...