औरैया, जनवरी 10 -- महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस द्वारा मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत गांवों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। शनिवार को अछल्दा क्षेत्र के पसैया गांव में महिला पुलिसकर्मियों ने भ्रमण कर महिलाओं को सरकारी योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। इस दौरान लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए पैम्फलेट भी वितरित किए गए। उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह की देखरेख में महिला पुलिस कर्मियों की टीम गांव पहुंची और प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों तथा कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया। टीम द्वारा बताया गया कि मिशन शक्ति अभियान महिलाओं को सुरक्षा के साथ-साथ स्वावलंबन की ओर प्रेरित कर रहा है, जिससे समाज में उनकी नई पहचान बनी है। कार्यक्रम के दौरान...