मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 28 -- मिशन शक्ति केन्द्रों के सुदृढ़ एवं प्रभावी संचालन हेतु एसपी क्राइम इन्दु सिद्वार्थ द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन में गोष्ठी का आयोजन किया। रविवार को एसपी क्राइम इन्दु सिद्धार्थ द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केन्द्रों में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में सीओ क्राइम रूपाली राय चौधरी सहित जनपद के सभी मिशन शक्ति केन्द्रों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। गोष्ठी के दौरान एसपी क्राइम द्वारा मिशन शक्ति केन्द्रों की भूमिका, उद्देश्य एवं उनके प्रभावी संचालन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। एसपी क्राइम ने उपस्थित पुलिसकर्मियों को अवगत कराया कि मिशन शक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन क...