शामली, सितम्बर 22 -- कैराना। एसडीएम ने कोतवाली में मिशन शक्ति केंद्र का रिबन काटकर उद्घाटन किया। प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू किए गए मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत कैराना कोतवाली परिसर में मिशन शक्ति केंद्र स्थापित किया गया है। सोमवार को एसडीएम निधि भारद्वाज ने केंद्र का रिबन काटकर उद्घाटन किया। एसडीएम ने कहा कि मिशन शक्ति केंद्र महिलाओं के सशक्तिकरण, उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान, स्वावलंबन और जागरूकता के लिए एक बेहतरीन कदम उठाया गया है। इस केंद्र पर एक महिला इंस्पेक्टर की तैनाती भी की गई है। उद्घाटन के दौरान सीओ श्याम सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...