सिद्धार्थ, दिसम्बर 26 -- सिद्धार्थनगर। एएसपी प्रशांत कुमार प्रसाद ने गुरुवार को जिले के सभी थाना प्रभारियों व थानों पर नियुक्त मिशन शक्ति केन्द्र के पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस लाइंस सभागार कक्ष में गोष्ठी की गई। उन्होंने मिशन शक्ति केंद्रों की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी व जनविश्वासकारी बनाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मिशन शक्ति केंद्रों की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी, जवाबदेह एवं जनविश्वासकारी बनाने के लिए निर्देश दिए गए । साथ ही मिशन शक्ति केंद्रों पर महिला शिकायतकर्ताओं की तुरन्त सुनवाई और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर दिया गया। उन्होंने स्कूल-कॉलेजों व ग्राम पंचायतों में संवाद स्थापित करने, थानों पर प्राप्त प्रार्थनापत्रों व ऑनलाइन शिकायतों का समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सीओ विश्वजीत सौरयान आ...