सिद्धार्थ, दिसम्बर 30 -- मिश्रौलिया। मिश्रौलिया थाने की मिशन शक्ति पुलिस टीम ने सोमवार को सराहनीय पहल करते हुए छह वर्षों से अलग रह रहे पति-पत्नी के बीच चला आ रहा आपसी विवाद सुलझा दिया है। टीम की काउंसलिंग के बाद दोनों ने आपसी सहमति से साथ रहने का निर्णय लिया, जिससे एक परिवार टूटने से बच गया। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि थाने पर संचालित मिशन शक्ति केंद्र पर सोमवार को दंपती को बुलाकर काउंसलिंग की गई। लंबे समय से चले आ रहे पारिवारिक मतभेदों को शांतिपूर्वक सुना गया और दोनों पक्षों को समझाकर आपसी संवाद के लिए प्रेरित किया गया। मिशन शक्ति टीम के सतत प्रयासों और सकारात्मक माहौल के चलते पति-पत्नी ने पुरानी बातों को भुलाकर नया जीवन शुरू करने पर सहमति जताई। इस काउंसलिंग प्रक्रिया में एसआई राजकुमार चौधरी, मुख्य आरक्षी पंकज दुबे, म...