संभल, अक्टूबर 12 -- मिशन शक्ति फ़ेस 5.0 व एंटी रोमियो अभियान के अंतर्गत चन्दौसी पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र/छात्राओं की रैली निकाली गई व दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को दौड़ में विजयी छात्र व छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। छात्राओं को गुड़ टच -बैंड टच की जानकारी दी गई। शिक्षकों के साथ महिलाओं के अधिकारों, समाज में उनकी भूमिका को सशक्त बनाने के लिए उन्हें शिक्षा का अधिकार, बाल विवाह निषेध व बाल श्रम अपराध, लैंगिक समानता के बारे में जागरूक रैली का आयोजन किया गया । रैली में बताया गया कि मुख्यमंत्री के द्वारा शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य न केवल महिलाओं को उनकी सुरक्षा, सम्मान व स्वास्थ्य बारे में जागरूक करना है, बल्कि उन्हे सशक्त बनाकर सम...