संभल, नवम्बर 25 -- डीएवी फर्टिलाइज़र पब्लिक स्कूल में सोमवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बबराला थाना पुलिस व एंटी रोमियो टीम ने छात्राओं को सुरक्षा और आत्मरक्षा के गुर सिखाए। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि मिशन शक्ति महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने छात्राओं को 1090, 112, 181 जैसे हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर इससे तत्काल सहायता लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में एंटी रोमियो टीम ने स्कूल परिसर व आसपास की सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। टीम ने सोशल मीडिया पर सतर्कता, साइबर सुरक्षा और किसी भी अनहोनी की स्थिति में तुरंत शिकायत दर्ज कराने की सलाह भी दी। विद्यालय के प्राचार्य आनंद स्वरूप सारस्व...