संभल, अक्टूबर 4 -- कैला देवी थाना क्षेत्र के मुजाहिदपुर गांव में शुक्रवार को मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत गांव की महिलाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर थाना पुलिस की एसआई आंचल सिद्धू ने महिलाओं को महिला हेल्पलाइन 1090, स्वास्थ्य सेवा नंबर 102, एम्बुलेंस नंबर 108 और साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके साथ ही घरेलू हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाने, अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने और किसी भी प्रकार की हिंसा या उत्पीड़न की स्थिति में कार्रवाई कराने के तरीके बताये गए। एसआई आंचल सिद्धू ने सभी महिलाओं से उनके समस्याओं के बारे में पूछा और संबंधित प्रार्थना पत्र भी प्राप्त किए। इस अवसर पर रजत चौधरी भी उप...