मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 11 -- मंसूरपुर। मिशन शक्ति अभियान एवं महिला सशक्तिकरण के तहत मंसूरपुर थाना पुलिस ने करवा चौथ के पावन अवसर पर सराहनीय पहल की। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के गांव सोहजनी तगान निवासी दो दंपतियों के बीच चल रहे लंबे समय से विवाद को एसएस आई बालिस्टर त्यागी तथा सोहजनी चौकी प्रभारी अमित चौधरी ने सुलझा दिया। लोगों का कहना था कि करवा चौथ जैसे पवित्र पर्व पर पुलिस द्वारा किया गया यह कार्य सामाजिक सौहार्द और मानवीयता का अनूठा उदाहरण है। राखी पब्लिक स्कूल सोहजनी तगान पुलिस चौकी प्रभारी अमित चौधरी ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत महिला सम्मान और पारिवारिक विवादों के निस्तारण के लिए पुलिस सदैव तत्पर है,ताकि समाज में प्रेम और सौहार्द का वातावरण बना रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...