सहारनपुर, अक्टूबर 4 -- सहारनपुर। शनिवार को मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत छात्राओं की एक्सपोजर विजिट (भ्रमण) का आयोजन सरसावा एयर फोर्स स्टेशन पर किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों की कुल 250 छात्राओं, 15 शिक्षिकाओं, खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र एवं बलियाखेड़ी, जिला समन्वयकों ने सहभागिता की। एक्सपोजर विजिट के दौरान छात्राओं को वायुसेना के विभिन्न विमानों की जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि किस प्रकार वायुसेना के विशेष विमान एम्बुलेंस के रूप में कार्य करते हैं, जिससे आपदा के समय पीड़ितों को शीघ्र चिकित्सकीय सहायता मिल सके। इसके अतिरिक्त राहत एवं बचाव कार्यों में प्रयुक्त विमानों के कार्य एवं योगदान के बारे में भी विस्तार से बताया गया। तत्पश्चात बालिकाओं को एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम की कार्यप्रणाली समझाई गई। भ्रमण के उपरांत छा...