बदायूं, अक्टूबर 1 -- बिसौली। मिशन शक्ति अभियान के तहत पिनेकल एकेडमी में छात्राओं के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में छात्राओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के महत्व के साथ-साथ यातायात नियमों की जानकारी दी गई। प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक पूजा तोमर तथा महिला हेड कांस्टेबल प्रियंका ने कहा कि सरकार महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व विकास के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इनमें विधवा पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और नशा मुक्ति भारत अभियान प्रमुख हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...