मुरादाबाद, अक्टूबर 8 -- मिशन शक्ति के तहत महिला सुरक्षा टीम 13 ने क्षेत्र पंचायत कार्यालय सभागार में बुधवार को ब्लॉक स्तर पर बीमा सखी से संबंधित अधिकारी , विकास अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी , जीवन बीमा विकास अधिकारी समाज कल्याण अधिकारी के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी के दौरान महिलाओं को साइबर क्राइम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे- वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, सामूहिक विवाह योजना, मात्र वंदना योजना, पी एम आवास योजना आदि तथा आपातकालीन हेल्पलाइन 108 एम्बुलेंस, 112 पुलिस आपातकालीन हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1090 वुमन पॉवर हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 1076 मा० मुख्यमंत्री हेल्पलाइन व 1930 साइबर हेल्पलाइन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई इसके साथ पंपलेट भी वित...