बिजनौर, दिसम्बर 22 -- बिजनौर। मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत डीएम जसजीत कौर ने 10 प्रतिभावान महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि वितरित की। इस अवसर पर कुल 25,000 रुपये की धनराशि खिलाड़ियों को प्रदान की गई। डीएम ने कहा कि मिशन शक्ति के माध्यम से हमारी बेटियाँ खेलों में नए आयाम स्थापित कर रही हैं। खेलों के प्रति उनका समर्पण व जोश काबिले तारीफ है। डीएम ने साक्षी, तनीशा, तनु, तानिया, सोनी, शालिनी रावत, सारिका रावत, विधि चौहान, भूमि चन्द्रा, परी चन्द्रा को प्रोत्साहन राशि वितरित की। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार, हिमांशु, सहायक, चित्रा चौहान, फिरोज खान उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...