उरई, नवम्बर 1 -- जालौन। मिशन शक्ति के तहत रघुराज इंटर कॉलेज सिकरी राजा में कक्षा 11 की छात्रा शिखा को प्रधानाचार्य और अंशिका को उपप्रधानाचार्य बनाया गया। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को सशक्त बनाने और नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से रघुराज इंटर कॉलेज सिकरीराजा में छात्राओं को जिम्मेदारी और नेतृत्व का अनुभव दिलाने के लिए कक्षा 11 की छात्रा शिखा को विद्यालय का प्रधानाचार्य और अंशिका को उपप्रधानाचार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई। एक दिन की प्रधानाचार्य और उपप्रधानाचार्य ने शिक्षकों के साथ बैठक की और पढ़ाई की गुणवत्ता पर चर्चा की। इसके बाद कक्षाओं का भ्रमरण किया और शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए। प्रधानाचार्य रमाशंकर सरोज ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना और उन्हें समाज में नेतृत्व के योग्य बनाना है। ...