अयोध्या, सितम्बर 23 -- बीकापुर। सीएमओ डॉ. सुशील बनियान के मार्गदर्शन में सीएचसी बीकापुर में पिछले एक महीने के भीतर करीब 50 गर्भवती महिलाओं का निशुल्क सीजेरियन ऑपरेशन सफलता पूर्वक हुआ है। अभियान का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है, जिससे मातृ और शिशु मृत्यु दर को समाप्त किया जा सके। सफल ऑपरेशन में महिला सर्जन डॉ. गुंजन यादव और एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। दोनों चिकित्सकों ने अपनी विशेषज्ञता और समर्पण के साथ ऑपरेशन को सफल बनाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अंशुमान यादव ने बताया कि सभी जच्चा और बच्चा स्वस्थ हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...