गोरखपुर, दिसम्बर 29 -- गोरखपुर। मिशन कर्मयोगी के अंतर्गत राज्य शिक्षण पखवाड़ा अभियान को लेकर उपनिदेशक (पंचायत) गोरखपुर मंडल ने समस्त जिला पंचायत राज अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। पत्र में कहा गया है आईजीओटी पोर्टल पर पंजीकृत सभी सरकारी व संविदा कर्मियों को निर्धारित पाठ्यक्रम अनिवार्य रूप से पूरे करने होंगे। वर्तमान में सर्टिफिकेट जनरेशन की प्रगति अत्यंत कम पाई गई है। निर्देशानुसार दिसंबर 2025 तक कम से कम तीन कोर्स तथा जनवरी 2026 के अंत तक न्यूनतम पांच कोर्स पूर्ण कर प्रमाणपत्र जनरेट कराना अनिवार्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...