धनबाद, अक्टूबर 10 -- धनबाद शहर के रणधीर वर्मा चौक पर मिशन एयरपोर्ट संगठन ने सेल्फी प्वाइंट लगा कर अंतरराज्यीय बस स्टैंड को बरटांड़ से कतरास ले जाने का विरोध किया। इसके लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। मौके पर समाजसेवी उदय प्रताप ने कहा कि किसी भी हाल मे बस स्टैंड बरटांड से नहीं जाने देंगे। बरटांड़ बस स्टैंड में शुद्ध जल, लाइट एवं यात्रियों को बैठने की अच्छी व्यवस्था की जाए। समाजसेवी पप्पू सिंह ने कहा बस स्टैंड के स्थानांतरण के खिलाफ जन आंदोलन होगा। मौके पर अनिल जैन, संतोष कुशवाहा, दिलीप सिंह, अविनाश कुमार, रवींद्र सोनार, मिहिर दत्ता, शिवा राम मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...