लखनऊ, मई 30 -- डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके मद्देनजर विवि की ओर ऑनलाइन आवेदन के लिए समर्थ पोर्टल का लिंक जारी कर दिया गया है। सत्र 2025-26 के लिए आठ संकायों में संचालित कई पाठ्यक्रमों परास्तनातक, डिप्लोमा और इंटरमीडिएट पीडीसीडी की करीब 1300 सीटों पर आवेदन मांगे गए हैं। सीसीसीई, पीजीडीआईएम, पीजीडीएवीटी, एमपीओ, डी फार्मा पाठ्यक्रमों पर प्रवेश मेरिट आधारित होनी है, डिप्लोमा पाठ्यक्रम डीएचएईएमटी, डीआईएसएलआई और डीटीआईएसएल पर एनबीईआर के जरिए प्रवेश होंगे। इसके अलावा सभी सीटों पर अभ्यर्थी सीयूईटी के जरिए प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि 28 जून निर्धारित हुई है। विवि ने सीयूईटी पीजी पंजीकरण के लिए अलग समर्थ पोर्टल लिंक जारी किया है। प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी ...