बुलंदशहर, अगस्त 24 -- चौधरी चरण सिंह विवि से संबद्ध डिग्री कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष के लिए दूसरी मेरिट के प्रवेश समाप्त हो गए हैं। विवि ने प्रवेश के लिए कोई समय सीमा नहीं बढ़ाई है। विवि के आदेश पर अब कॉलेज तीसरी मेरिट तैयार करेंगे। जिले के कॉलेजों ने भी मेरिट बनाने को तैयारी तेज कर दी है। तीसरी मेरिट 26 अगस्त को जारी होगी और 27 व 28 अगस्त तक छात्रों को प्रवेश का मौका मिलेगा। सीसीएसयू मेरठ से संबद्ध डिग्री कॉलेज में नए सत्र 2025-26 के लिए बीए, बीएससी और बीकॉम के प्रवेश चल रहे हैं। विवि द्वारा कॉलेजों को स्वयं मैरिट तैयार करने के आदेश दिए हैं। पहले और दूसरी मेरिट के प्रवेश हो चुके हैं और कालेजों में 50 फ़ीसदी से अधिक सीटें भर चुकी हैं। विवि द्वारा 13 जून से प्रवेश शुरू कर दिए थे। दो मेरिट की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब विवि ने क...