बुलंदशहर, जनवरी 22 -- जहांगीराबाद चीनी मिल में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और टाइपिस्ट सूचीबद्ध कर्मचारी के बीच हुए विवाद के बाद बड़ी कार्रवाई की गई है। आरोपी कर्मचारी को मिल की सेवाओं से समाप्त करते हुए जीएम का सुल्तानपुर तबादला कर दिया गया है। उनके स्थान पर हिमांशु गुप्ता को नया जीएम नियुक्त किया गया है। विधायक संजय शर्मा ने मिल के निरीक्षण के दौरान नाराजगी जाहिर की थी। गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व जहांगीराबाद स्थित द किसान सहकारी चीनी मिल में मजदूर और कर्मचारियों ने कार्य बंद करने का ऐलान करते हुए प्रबंधक कार्यालय के बाहर हंगामा किया था। आरोप था कि मिल प्रबंधक के कार्यालय में कार्यरत एक सूचीबद्ध कर्मचारी टाइपिस्ट द्वारा इलेक्ट्रिकल इंजीनियर स्वैपलिन गौड़ के साथ मारपीट की गई थी। अगले दिन कर्मचारी की पत्नी और मां के द्वारा भी इंजीनियर के साथ मार...