कटिहार, जनवरी 26 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि शहरी जलापूर्ति योजना को लेकर नियम क्षेत्र में 9 जल मीनार बनाए गए और पाइप लाइन भी बिछाया गया l जल मीनार बनाने के साथ जलापूर्ति का काम बुडको के जिम्मे है लेकिन जलापूर्ति के लिए मोटर पम्प चलाने में आने वाला बिजली बिल का भुगतान नगर निगम को करना है l बुडको के अधिकारियों ने बताया कि जलमीनार की क्ष्मता और डिजाइन के अनुरूप मोटर लगाया जाता है l निगम क्षेत्र में 30 से 40 हॉर्स पावर क्षमता का मोटर पम्प लगाया गया है l विद्युत विभाग के एसडीओ ने बताया कि एक जलमीनार का बिजली बिल प्रति माह औसत 2.5 लाख आता है l हालांकि बिजली बिल मोटर चलाने के घण्टे पर भी निर्भर करता है l इस हिसाब से देखें तो प्रति माह 9 जलमीनार का बिजली बिल 2.5 लाख की दर से 22 लाख 50 हजार होता है l बिजली बिल इससे कुछ अधिक भी हो सकता है l सवाल य़ह ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.