मोतिहारी, जनवरी 11 -- सिकरहना, निज संवाददाता। राज्य सरकार द्वारा एफआरके की आपूर्ति नहीं किये जाने से पैक्सों में धान खरीद की रफ्तार काफी धीमी है। एक दूसरा कारण पैक्सों का मिल टैगिंग नहीं होना भी शामिल है। अभी तक किस पैक्स को किस मिलर के यहां टैंग किया जायेगा यह भी क्लियर नहीं हो पाया है। इस वजह से पैक्स द्वारा अभी धान खरीदारी तेजी से नहीं की जा रही है। ढाका प्रखंड में 19 पैक्सों में धान खरीदारी की जानी है। अबतक 213 किसानों से 2050.100 एमटी धान की खरीदारी हो पायी है। पैक्स अध्यक्षों का कहना है कि सरकार एफआरके मिलर को आपूर्ति करेगी तब मिलर उसे चावल में मिक्स कर एसएफसी को चावल आपूर्ति करेगी। न तो सरकार द्वारा एफआरके मिलर को आपूर्ति किया गया है और न हीं पैक्स को मिल से टैग किया गया है। इससे धान की खरीदारी पर बे्रक लगा हुआ है। 28 फरवरी तक ही ध...