नई दिल्ली, जून 16 -- मेघालय हनीमून मनाने गए कपल राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मेघालय पुलिस को वह हथियार भी मिल गया है जिससे राजा रघुवंशी की हत्या की गई थी। पुलिस ने बताया है कि राजा रघुवंशी ने आसानी से हार नहीं मानी थी। उन्होंने आरोपियों से लड़ने और खुद को बचाने की पूरी कोशिश की। हालांकि उनपर पीछे से वार कर दिया गया। रिपोर्ट की मानें तो विशाल चौहान ने सबसे पहले राजा पर वार किया था। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक राजा खुद को बचाने की कोशिश कर रहे थे। वहीं आरोपियों ने उनपर कई बार धारदार हथियार से वार किया। यह कुल्हाड़े जैसा हथियार था जिसे आरोपियों ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से खरीदा था। बता दें कि 23 मई को राजा और सोनम रघुवंशी मेघालय से ही गायब हो गए थे। 2 जून को राजा का शव एक खाईं से बरामद क...