मेरठ, दिसम्बर 20 -- दौराला। आईपीएल चीनी मिल सकौती अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा अभियान अंतर्गत कोहरे से होने वाली दुर्घटना को रोकने और किसानों को हादसे से बचाने के लिए किसानों की ट्रैक्टर ट्रॉली, भैंसा बुग्गी पर रेडियम रिफ्लेक्टर स्टीकर लगाए। ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉले जैसे बड़े वाहन चालकों को गन्ने से भरे वाहनों के पीछे रेडियम क्रास बना कपड़ा लगाने के निर्देश दिए, ताकि पीछे से आ रहे वाहन चालक हादसे का शिकार न हो। प्रधान प्रबंधक दीपेंद्र खोखर ने किसानों से साफ सुथरा और ताजा गन्ना चीनी मिल को आपूर्ति करने की अपील की। कहा कि जो किसान साफ गन्ने की आपूर्ति करेंगे उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान जितेंद्र पूनिया, टिकेंद्र कुमार, आदेश चौधरी, केके गौतम, अमित पुनिया, कृष्णा, वीरेंद्र, रामभूल, राहुल, संदीप, परविंद्र आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...