बस्ती, सितम्बर 3 -- बस्ती, निज संवाददाता। शहर के वार्ड नंबर 18 बेलवाडाड़ी मिल्लतनगर में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार को ईओं अंगद गुप्ता को सलमान अहमद ने पत्र सौंपा। दिए गये पत्र में उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 18 मोहल्ला मिल्लतनगर-बेलवाडाड़ी में दर्जनभर से अधिक सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। बारिश में सड़क पर जलभराव की समस्या बनी रहती है। अक्सर राहगीर, स्कूली बच्चें गिरकर चोटिल हो जाते हैं। पत्र में बताया कि पांच सितंबर ईद मिलादुन्नबी का त्योहार है। इसी मार्ग से होते हुए जुलूस निकल कर रजा मस्जिद होते हुए जाता है। पत्र में मांग कि त्योहार को देखते हुए सड़कों पर राबिश गिराकर सड़क को ठीक कराया जाए, जिससे आवागमन में आसानी हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...