नई दिल्ली, जुलाई 20 -- दिल्ली के एक कोर्ट में जज साहब का शायराना अंदाज दिखा। उन्होंने प्रॉपर्टी विवाद में एक आरोपी को जमानत देते समय एक शायरी सुनाई। दरअसल, एक मां ने अपने बेटे और उसकी पत्नी के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। जज ने कथित घटना की सीसीटीवी फुटेज भी देखी, जसमें कुछ और ही कहानी थी। अपनी मां की संपत्ति पर कथित अवैध कब्जे के मामले में एक आदमी को जमानत देते समय रोहिणी कोर्ट के जज ने एक शायरी सुनाई। जज साहब ने कहा, "मिल्कियत की जंग में ना जाने कितने अफसाने हुए, कुछ ही अपने थे, वो भी अब शुरू हुए।" फर्स्ट क्लास जूडिशियल मजिस्ट्रेट रोहित कुमार ने शुक्रवार को नितिन सोनी नामक आदमी के वकील और सरकारी अभियोजक की दलीलें सुनने के बाद उसे जमानत दे दी। आरोपी सोनी को जमानत देते हुए रोहिणी कोर्ट ने कथित घटना की सीसीटीवी फुटेज भी देखी। हालांक...