नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट के निर्माण के मद्देनजर मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर सुभाष चौक तक निर्मित सर्विस रोड को वाहनों के लिए खोल दिया है। मिलेनियम सिटी सेंटर से आ रहे वाहन सेक्टर-44 या सेक्टर-45 की तरफ जाने के लिए सर्विस रोड का इस्तेमाल करते हुए भगवान महावीर मार्ग की तरफ जा सकते हैं। इसको लेकर जगह-जगह नोटिस बोर्ड लगाए गए हैं। मिलेनियम सिटी सेंटर से लेकर सुभाष चौक तक मुख्य सड़क की लंबाई करीब 6 किलोमीटर है। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के निर्माण के मद्देनजर निर्माता कंपनी ने कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया है। सेक्टर-44 के समीप करीब 200 मीटर लंबा डायवर्जन किया है, जिसकी वजह से सुबह और शाम के समय जाम सेक्टर-44 के अंडरपास तक पहुंचने लगा है। ऐसे में सर्विस रोड को खोल दिया गया। इसके माध्यम से अब वाहन चालक सेक...