गुड़गांव, जुलाई 6 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की इस साल 300 सिटी बस चलाने की तैयारी है। इसके लिए सेक्टर-10 में ई-बस डिपो तैयार किया जा चुका है। सेक्टर-48 में ई-बस डिपो निर्माणाधीन है, जिसे इस साल दिसंबर तक पूरा कर दिया जाएगा। सेक्टर-68 से लेकर 95 और सेक्टर-99 से लेकर 115 तक 154 बस क्यू शेल्टर भी इस साल के अंत तक बनकर तैयार हो जाएंगे। मौजूदा समय में गुरुग्राम में 150 सिटी बस चल रही हैं। इनका संचालन गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) की तरफ से किया जा रहा है। जीएमडीए की अगले तीन साल में 900 सिटी बस चलाने की योजना है। इसके तहत 300 सिटी बस मुहैया करवाने के लिए शहरी आवास मंत्रालय में आग्रह किया हुआ है। परिवहन विभाग के माध्यम से यह सिटी बस इस साल के अंत तक आ जाएंगी। इनके आने के बाद मिलेनियम सिटी की परिवहन...