गुड़गांव, अगस्त 24 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी की बदहाली को लेकर मिनी सचिवालय के बाहर सांकेतिक भूख हड़ताल पर लोग बैठे। ये हड़ताल गुड़गांव फेडरेशन आरडब्ल्यूए के बैनर तले थी। इसमें आरोप लगाया कि अधिकारियों की अनदेखी से आज हरियाणा में सबसे अधिक राजस्व देने वाले गुरुग्राम की हालत बदतर अवस्था में है। यदि इस तरफ जल्द ध्यान नहीं दिया तो लोग सड़कों पर उतरने पर मजबूर होंगे। उन्होंने मिलेनियम सिटी की 20 प्रमुख मांगों को उठाया है। इनमें खेड़की दौला टोल प्लाजा और गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर बंधवाड़ी टोल को बंद करने की मांग प्रमुख है। बंधवाड़ी कचरा निस्तारण संयंत्र को पिछले 15 सालों में सुधार करने में अधिकारी फेल साबित हुए हैं। इसका निपटान दूसरी मांग है। इसके अलावा गुरुग्राम में सरकारी अस्पताल का निर्माण, बस स्टैंड का निर्माण, बदहाल ...