गुड़गांव, अक्टूबर 5 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी की तीन मुख्य सड़कों पर आवागमन आसान हो जाएगा। जमीन अधिग्रहण नहीं होने के कारण पिछले पांच सालों इन सड़कों का कुछ हिस्सा नहीं बना था। अधिग्रहण होने के बाद जीएमडीए ने इनके निर्माण का टेंडर अलग-अलग कंपनियों को आवंटित कर दिया है। एक साल के अंदर यह तीनों सड़क बनकर तैयार हो जाएंगी। सेक्टर-88-89 की मुख्य सड़क का अधिकांश हिस्सा बनकर तैयार है। गुरुग्राम-पटौदी रोड से जोड़ने के लिए करीब 300 मीटर का हिस्सा नहीं बना है। ऐसे में इस सड़क के निर्माण का टेंडर सोनीपत की अंतिल इंटरप्राइजेज नामक कंपनी को सौंपा है। इसके निर्माण पर करीब दो करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। सड़क के निर्माण के साथ-साथ इस कंपनी को सड़क पर फुटपाथ, स्टड, लेन और जेब्रा कॉसिंग के अलावा क्रब का इंतजाम करना होगा। इसका निर्माण ठ...