औरंगाबाद, जनवरी 11 -- हसपुरा हाई स्कूल के बड़ी फील्ड पर 14 जनवरी को शुरू होने वाला मिलेनियम कप क्रिकेट टूर्नामेंट के ट्रॉफी का लोकार्पण रविवार को कमिटी के संयोजक सह शिक्षक दीपक कुमार की अध्यक्षता में किया गया। अध्यक्ष शाहबाज मिन्हाज ने संचालन करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत व सम्मानित किया। सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार, प्रखंड प्रमुख श्रीनिवास कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. कुणाल कामाख्या नारायण, निदेशक संतोष तिवारी, संगीत शिक्षक अरविंद कुमार वर्मा, मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार ने सयुंक्त रुप से फीटा काटकर लोकार्पण करते हुए हसपुरा जैसे सुदूर क्षेत्र में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराने के लिए आयोजक मंडली का धन्यवाद दिया। टूर्नामेंट का उद्घाटन बिहार और यूपी के महिला क्रिकेट टीमों से होगा। विजय अकेला, कौशल शर्मा, संजीत शर्मा, पिंटू ...